MSDS | ALCOHOL BASED HAND SANITISER ( एल्कोहोल बेस्ड हेंड सेनिटीइजर )

                     • मटेरियल  सेफ्टी डाटा शीट •

1. केमिकल का नाम: ALCOHOL BASED HAND SANITISER( एल्कोहोल बेस्ड हेंड सेनिटीइजर ) 


2. स्वास्थ्य पर असर
1. आंखो में जलन हो सकती हैं  और लाल हो सकती है  ज्यादा समय तक संपर्क रहने पर आंखो से दिखना भी बंध हो सकता હૈ।
2. साँस  में लेने से साँस  लेने में दिक्कत हो सकती हैं और ज्यादा समय तक संपर्क में रहने पर सिर दर्द हो सकता हैं।
3. अगर मुहँ के रस्ते यदी पेट में चला गया तो खतरनाक हो सकता हैं, मानसिक भ्रम, सिर दर्द, थकान और सिर का चकराना हो सकता हैं, लीवर और किडनी पर प्रभाव हो सकता हैं।

       
3. प्राथमिक उपचार
a) अगर सांस के द्वारा शरीर में गया: 
1. अगर साँस में चला जाये, मरीज को खुली ताजी हवा में ले जाये और डॉक्टर की सलाह ले।
2. अगर साँस लेने में दिक्कत हो तो कृत्रिम श्वसन के द्रारा सांस दे।


b) अगर आंख में चला जाए: 
1. आंखो की पलको को खोले रखते हुए चलते हुए पानी के प्रवाह में आंखो को कम से कम 10 मिनिट तक धोएं या जब तक की आंख में जलन खत्म नही हो जती।
2. अगर आंखो मे फिर भी जलन बनी रहती हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।


c) अगर मुहँ  के द्वारा पेट में चला जाए :
1. यदी प्रभावित इन्सान ने इस मटीरियल को खा लिया हैं और मरीज बेहोश  नही है तो मरीज को थोडा पानी पीने  के लिए दे
2. मरीज को उल्टी कराने की कोशिश ना करे जब तक की डॉक्टर ना कहे 
3. अगर मरीज को उलटी होती है तो सिर को निचे की तरफ ही रखे ताकी केमिकल फेफड़ो में ना पहोचे 
4. अगर मरीज बेहोश है तो उसे कुछ खाने या पीने के लीए ना दे
5. तुरंत डॉक्टर की सलाह ले


4. उत्पादक की ज्वलनशीलता: ( यह मटरियल ज्वलनशील है )


5. फायर फायटिंग माध्यम:
a. ड्राय केमिकल या पाऊड़र कार्बन डाई ओक्साईड टाईप का अग्निशामक का प्रायोग करे 
b. आग बुजाते समय सेल्फ़ कंडेन्ट ब्रीदिंग ओपरेट्स पहने 


6. फैल: 
1) यदी ये मटीरियल किसी जगह पर फैल गया है तो सबसे पहले सभी उर्जा के श्रोतो के हटाये और पानी से उस जगह को  साफ करे और कॉटन वेस्ट को हेजार्डस वेस्ट के रेड बिन में डाले 


7. हेंड्लिंग और स्टोरेज:

    हेंड्लिंग:
1) इसका प्रोयग तो वैसे हाथ को कीटाणु मुक्त करने में ही किया जता है तो जब भी प्रायोग करे तो मुंह मे और साँस में जाना टाले 

    स्टोरेज
1) सूरज की रोशनी से दर रखें
2) एनर्जी सौर्स से दूर रखे 
3) खाने और पीने के सामान रखने वाली जगह से दूर रखें 
4) बॉटल या कंटेनर को हमेशा बंद रखे
5) कंटेनर की लेबलिंग जरुर करें
6) “बच्चो की पहोच से दूर रखें “

Comments