What Is 5S ? (Hindi)

• What is 5S ?


• 5S कार्य के दौरान होने वाले  waste को कम करने की एक प्रणाली हैं।
• यह एक orderly workplace बनए रखने का तरीका हैं।

• 1S Sorting  
• अपने workplace पर आवश्यक और अनावश्यक छांटना और उनको  हटा देना।
• जिन वस्तुओं की जरूरत ना हो उनको हटा देना ।

 • 2S Set in Order
• सभी वस्तुओं की जगह निर्धारिती करना ।
• वस्तुओं को priority के अनुसार रखना ।
• सभी वस्तुओं एवं जगहों पर Label लगना एवं Sign board लगना। 

• 3S Shining
• अपने workplace को ना केवल साफ़ कारें बल्कि गन्दगी की वजह ढूंडकर उसका समाधान निकाले।
• एसा करने से सफाई की जरूरत काम हो जाती है।

• 4S Sandardization
• यह पहले बताए गये तीनो "S" को sandardize करने का तरीका है।
• छंटाई का मानक ( label) बनाना ।
• निर्धारित जगह पर रखने का मानक बनाना और मानक के अनुसार सुनिश्चित करना ।
• सफाई का मानक बनाना और मानक के अनुसार सफाई करना ।

• 5S Sustain
• एक sandardized तरिके से काम करने की आदत बनाना। 
• गलत काम ना करने की जिम्मेदारी लेना।
• अपने साथ साथ दूसरो को भी disciplined रहने के लिये motivate करना ।
• सिर्फ आवश्यक वस्तुएं रखना।
• मानक को follow करना।
• Frequency के अनुसार सफाई करना।
• वस्तुओ को ईस्तेमाल करने के बाद उनको उनकी निर्धारित जगह पे रखना।

Comments